श्याम उर्फ शाहरुख और उसकी पत्नी जहाना
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
बदायूं की एक मुस्लिम युवती से क्षेत्र के गांव मानिकपुर (जलेसर रोड) निवासी श्याम के डॉ. शाहरुख बनकर शादी करने के मामले में युवक परिजनों ने युवती को आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
युवती ने वीडियो वायरल कर श्याम पर छह शादियां करने का आरोप लगाया था। इसकी तहरीर पर उसके और उसके परिवार के 10 लोगों के खिलाफ बदायूं जिले के दातागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उसका आरोप है कि लड़की हिंदू है तो वह अपना नाम श्याम बताया है और मुस्लिम है तो शाहरुख बताता है। घटना के बाद से आरोपी और उसके पिता फरार है।
आरोपी की मां मीना ने आरोप लगाने वाली युवती पर ही बेटे और पति को फंसाने का आरोप लगाया। मीना ने बताया कि युवती बदायूं के एक स्कूल में पढ़ाती थी। वहां उसने उनके बेटे से दोस्ती कर ली। उसका फोन नंबर ले लिया और बातचीत करने लगी। उसने हम लोगों से भी कई बार वीडियो कॉल पर बातचीत की। वह टिकटॉक पर खूब वीडियो बनाती थी।
उसने उनके बेटे को शादी का प्रस्ताव दे दिया। फिर जब शादी को लेकर दोनों परिवारों में बातचीत हुई तो युवती के परिजनों ने धूमधाम से शादी करने की बात कही। उन्होंने समय मांगा तो कोर्ट मैरिज कर ली। हम हिंदू यह बात युवती पहले से ही जानती थी और हमारे घर पर भी आई। मीना ने कहा कि वह उनके बेटे के बारे में झूठी खबरें फैला रही है और मोबाइल व कंप्यूटर से कई लड़कियों के साथ उनके बेटे श्याम के फोटो लगाकर वायरल कर दिए।
कोतवाली में ऐसा कोई मामला अभी तक नहीं आया है। यदि आएगा तो मामले की जांच की जाएगी। यदि बदायूं के दातागंज थाने में कोई मामला दर्ज है तो वहां की पुलिस उस मामले की जांच करेगी। -अमित कुमार, प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सहपऊ