Agra News: धारदार हथियार से काट दिया व्यापारी का गला, हाइवे किनारे खड़ी कार में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की रात मोतीगंज के गल्ला व्यापारी मनु अग्रवाल (40) की मंगलवार को एत्मादपुर के बुढिय़ा के ताल में हाईवे किनारे कार में लाश मिली। व्यापारी की गर्दन कटी हुई थी। एक हाथ में खून से सना चाकू लगा था। कार में तेज आवाज में डेक भी बज रहा था। घटना की जानकारी पर पुलिस व परिजन पहुंच गए। परिजन ने व्यापारी के बीमारी की वजह से अवसाद में होने की बात कही है। पुलिस हत्या-आत्महत्या को लेकर जांच में जुटी है।
मनु अग्रवाल बल्केश्वर स्थित सीताराम लोनी कॉलोनी के रहने वाले थे। वह अपनी क्रेटा कार लेकर दुकान से निकले थे। रात तकरीबन 8:30 बजे एत्मादपुर पुलिस गश्त कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों ने बुढिय़ा के ताल के पास हाईवे के सर्विस रोड किनारे पर क्रेटा कार खड़ी देखी। गाड़ी स्टार्ट थी। एसी-डेक चल रहा था। लाइट भी जल रही थी। इससे शक हुआ। पुलिस पहुंची तो देखा कि चालक सीट पर बैठे मनु की गर्दन कटी है। खून निकल रहा था। उल्टे हाथ में चाकू लगा है। मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजन को सूचना दी।
यह भी पढ़ेंः- Agra: खराब मौसम के कारण नहीं उतरा हेलीकॉप्टर…तो आगरा से सड़क मार्ग से भरतपुर गए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़