Justin Trudeau: विमान में खराबी के बाद ट्रूडो के लिए भारत ने पेश किया था एयर इंडिया वन, सूत्रों का दावा

Justin Trudeau: विमान में खराबी के बाद ट्रूडो के लिए भारत ने पेश किया था एयर इंडिया वन, सूत्रों का दावा



Canadian PM Justin Trudeau
– फोटो : ANI

विस्तार


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आखिरकार दिल्ली से कनाडा के लिए रवाना हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडाई पीएम ट्रूडो को एयर इंडिया वन की पेशकश भी कई गई थी लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर बैकअप विमान के इंतजार को तरजीह दी।

यह है पूरा मामला

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (51) एयरबस विमान में खराबी आने के बाद जी 20 समिट के बाद बीते दो दिनों से भारत में ही फंसे थे। सोमवार को भारत में फंसे कनाडाई प्रधानमंत्री ने राजधानी के ललित होटल में अपने कमरे में ही रहने का फैसला किया। कनाडाई पीएम के जिस विमान में खराबी आई थी वह सीसी-150 पोलारिस है, जो कई संशोधित एयरबस ए310-300 में से एक है जिसे कनाडाई सशस्त्र बल अपने वीआईपी के लिए उपयोग करते हैं।

तकनीकी समस्या दूर, अब रवाना हुए ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने बताया है कि विमान की तकनीकी समस्या को हल कर लिया गया है उसे उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई है। उसके बाद कनाडाई प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की दोपहर अपने देश के लिए रवाना हो गया। इससे पहले खबर आई थी कि कनाडाई पीएम को भारत से वापस ले जाने के आने वाला वैकल्पिक विमान के भी भारत पहुंचने में देरी हो सकती है। 








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *