01:06 PM, 13-Sep-2023
इंदौर में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे योगी
योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:00 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधा राजवाड़ा के लिए रवाना होंगे। यहां देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां 10 मिनट रुकने के बाद वे राजवाड़ा से नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब 2:30 बजे सीएम योगी नाथ मंदिर परिसर में 40 फीट के ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे। अनावरण के बाद सीएम योगी माधवनाथ महाराज के दर्शन करेंगे और उद्बोधन देंगे।
01:01 PM, 13-Sep-2023
सीएम योगी की सुरक्षा के लिए की गईं खास व्यवस्थाएं
सीएम योगी आज उज्जैन और इंदौर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उनकी सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है। सीएम योगी को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। उनके दौरे पर पहले ही सुरक्षा एजेंसी ने यहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली थी। वहीं, उज्जैन के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद योगी इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में भी उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है।
12:54 PM, 13-Sep-2023
उज्जैन पहुंचे योगी
– फोटो : अमर उजाला
बाबा महाकाल के दर पर सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंच गए है। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थल भर्तृहरि गुफा जाएंगे। भर्तृहरि गुफा के मठाधीश पीर योगी महंत रामनाथ महाराज के सान्निध्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया जाएगा।
12:08 PM, 13-Sep-2023
गांधी हॉल से राजवाड़ा तक निकलेगी अहिल्याबाई की पालकी
– फोटो : सोशल मीडिया
अहिल्या बाई की पालकी में शामिल होंगे योगी
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंदौर में देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित ‘गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे अहिल्या बाई की पालकी यात्रा में भी शामिल होंगे। अहिल्योत्सव समिति ने सीएम योगी के आगमन के चलते कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए कार्यक्रम स्थल बदला है। देवी अहिल्या की पालकी हमेशा की तरह गांधी हॉल से राजवाड़ा तक निकलेगी, लेकिन कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर के किसी साामाजिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
11:54 AM, 13-Sep-2023
CM Yogi MP Visit Live : महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे सीएम योगी, कुछ देर बाद इंदौर के लिए होंगे रवाना
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज (बुधवार) इंदौर और उज्जैन जिले के दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे और भर्तृहरि गुफा जाएंगे। तो वहीं इंदौर में वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।