मुरादाबाद। शहर की प्रमुख दरगाह हजरत सैयद शाह बुलाकी पर चल रहे चार दिनी उर्स के दूसरे दिन भी चादरपोशी करने पहुंचे जायरीन का तांता लगा रहा। मदरसा फैजाने शाहबुलाकी के उस्ताद और छात्रों ने नातिया कलाम पेश किया। बृहस्पतिवार को बाद नमाज इशां विशाली कुल होगा। शाम को पुलिस लाइन से सरकारी चादर आएगी।
उर्स के दूसरे दिन बुधवार को नमाज-ए-फज्र कुरान ख्वानी हुई। बाद नमाज जोहर लंगर हुआ। असर की नमाज की बाद नातिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें मदरसा फैजाने शाहबुलाकी के उस्ताद और छात्रों ने अपने कलाम पेश किए। बाद मगरिब लंगर हुआ। बाद इशा कव्वाली हुई। इसमें जिले के अलावा आसपास के जिलों से आए कव्वालों ने कव्वाली पेश की। सुबह से लेकर शाम तक जायरीन के आने और मन्नते मांगने के साथ चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा।
बृहस्पतिवार बाद नमाज इशा विशाली कुल होगा। शाम को चार बजे परंपरागत सरकारी चादर पुलिस लाइन से दरगाह लाई जाएगी। शुक्रवार को बाद नमाज इशा कव्वाली का आयोजन होगा। इस मौके पर सज्जादानशीन इश्तियाक हुसैन सिद्दीकी, अजमी हुसैन सिद्दीकी, मुमताज हुसैन अशरफी, मुमताज हुसैन अशरफी, नगमी इश्तियाक, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद अली, साजिद हुसैन अशरफी आदि मौजूद रहे।