गिरफ्तार।
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल परिसर में साथी छात्र को पेट्रोल डालकर जलाने वाले आरोपी छात्र को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
सोमवार को किसी बात को लेकर 10वीं में पढ़ने वाले दोनों छात्रों में कहासुनी हो गई थी। फिर एक छात्र ने दूसरे छात्र का बैग फाड़ दिया था। मंगलवार को दोनों स्कूल पहुंचे। आमना-सामना होने पर दोनों में फिर कहासुनी होने लगी। लेकिन शिक्षकों ने दोनों को शांत करा दिया। स्कूल की छुट्टी होने पर सभी छात्र अपने-अपने घर जा रहे थे।
बताते हैं कि जिस छात्र ने बैग फाड़ा था, उसके ऊपर दूसरे छात्र (जिसका बैग फटा था) ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे छात्र का बैग जल गया और पीठ भी झुलस गई थी। झुलसे छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, उसकी हालत में अब सुधार है। उधर, स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ थाना बन्नादेवी में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी बन्नादेवी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी छात्र को पकड़ लिया गया है। उसे मथुरा के बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।