मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के कुंदरकी थाना इलाके के गांव रूस्तमपुर सराय के जंगल में मुरादाबाद से लापता ई-रिक्शा चालक चांद मोहम्मद (32) का शव गन्ने के खेत में पेड़ से बंधा मिला। चालक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे थे और उसके गर्दन पर चाकू के निशान मिले है।
वहीं शव से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार सुबह मैनाठेर पुलिस को सूचना मिली कि मुरादाबाद-संभल रोड से गांव रूस्तमपुर सराय को जाने वाले संपर्क मार्ग से सटे किसान गुलाम मोहम्मद के गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव पेड़ से बंधा है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए शव की पहचान चांद मोहम्मद पुत्र रईस निवासी मियां कलोनी करूला मुरादाबाद के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चलाता था। मृतक की गर्दन पर गहरे घाव निशाना था।
साथ ही उसके दोनों हाथ रस्सी से बंधे थे और शरीर पेड़ से बंधा था। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की मौत की सही वजह जानने के लिए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।