शेयर बाजार
– फोटो : pixabay
विस्तार
अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से इस महीने के अंत में ब्याज दरों में ठहराव की मजबूत संभावना के बीच बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स गुरुवार को नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 213 अंक या 0.32% बढ़कर 67,680 पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 69 अंकों (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 20,138 पर कारोबार करता दिखा। गुरुवार को सेंसेक्स में 67,627.03 जबकि निफ्टी 20,127.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला।
एनबीसीसी के शेयरों में 6% से अधिक की तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, एसबीआई और टेक महिंद्रा बढ़त के साथ खुले, जबकि केवल एचयूएल, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट ही कटौती के साथ खुले। इंडिविजुअल शेयरों में एनबीसीसी ने 180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद 6% से ज्यादा की तेजी के साथ ओपनिंग की। सरकार की ओर से दवा निर्माण उद्योग में 9,589 करोड़ रुपये तक के विदेशी निवेश को मंजूरी देने के बाद सुवेन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में भी 6.6% की तेजी आई। सेक्टर वार बात करें तो निफ्टी मेटल में 1.17% और निफ्टी आईटी में 1% की तेजी आई। निफ्टी बैंक और निफ्टी रियल्टी भी बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.81% और स्मॉलकैप100 में 1.05% की वृद्धि दर्ज की गई।
गुरुवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार खुलने के बाद निफ्टी के टाॅप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर