Ayodhya: पीएसी वाहन में डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर, प्रभारी सहित चार जवान घायल, लोहिया रेफर किया गया

Ayodhya: पीएसी वाहन में डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर, प्रभारी सहित चार जवान घायल, लोहिया रेफर किया गया



घटनास्थल का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर स्थित रौजागांव ओवरब्रिज पर गुरुवार की सुबह फिर हादसा हो गया। इस हादसे में पीएसी के प्रभारी सहित चार जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को सीएचसी खैरनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान रेफर किया गया है। इनमें से एक को सिर में चोट लगी है। बाकी को शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी हैं। डॉक्टरों के अनुसार गहन परीक्षण किया जा रहा है। प्रथमदृष्ट्या हालत खतरे से बाहर लग रही है।

बताते चलें कि दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर से एक 10 बटालियन की कंपनी रमाबाई अंबेडकर मैदान में ड्यूटी पर जा रही थी कि रास्ते में रौजागांव ओवर ब्रिज पर उनकी बोलोरो कैंप वाहन संख्या यूपी- 41जी 4163 का पिछला दाहिना पहिया पंचर हो गया जिसको ठीक करने हेतु स्टेफनी लगा रहे थे। इनके पीछे पीएसी का एक वाहन संख्या यूपी-41जी 0493 खड़ा था। जिसमें फैजाबाद से लखनऊ की तरफ जा रहे डीसीएम संख्या यूपी-15 डीटी 0304 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: दलितों को साधने के लिए बीजेपी का नया प्लान, घोसी उप चुनाव में नहीं मिले थे इन जातियों के वोट

ये भी पढ़ें – आयकर अधिकारियों से बोले आजम खां: मैं तो फकीर आदमी, मेरे यहां क्या मिलेगा, कार्रवाई के दौरान बिगड़ी तबीयत

हादसे में पीएसी के डीसीएम में पीछे बैठे कांस्टेबल विकास शर्मा व स्वीपर रमापति प्रभारी विनोद कुमार सिंह व पीसी सीरीज बाज बहादुर खान गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी जवान कैंपर और डीसीएम के मध्य खड़े होकर बोलोरो कैंपर की स्टेफनी चेंज कर रहे थे।

चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश त्रिवेदी ने बताया डीसीएम की तेज टक्कर से ये सभी जवान दो वाहनों के बीच दब गए। चारों घायल पीएसी के जवानों को एम्बुलेंस द्वारा सीएससी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया रेफर किया है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *