घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में धर्मपुर गांव निवासी बुजुर्ग दुकानदार की हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह उनका लहूलुहान शव घर के बाहर चारपाई पर मिली। इससे गांव में सनसनी फैल गई। सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दुकानदार की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक धर्मपुर गांव निवासी 60 वर्षीय जहूर अहमद परचून की दुकान चलाते थे। बुधवार रात वह दुकान के बाहर चबूतरे पर चारपाई डालकर सो रहे थे। परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे। रात में किसी समय सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई। सुबह उनका बेटा अमजद नमाज के लिए उन्हें जगाने आया।
ये भी पढ़ें- बच्ची ड्रेसिंग टेबल में बंद: ढूंढते-ढूंढते घरवाले हो गए परेशान, पहुंचे पुलिस के पास; फिर इस हाल में मिली