एसएसपी दफ्तर मुरादाबाद
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक होटल में युवती को बुलाकर युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मझोला क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात गलशहीद के असालतपुरा निवासी शाहजेब से हुई थी।
इसके बाद शाहजेब उसे फेसबुक पर मैसेज करने लगा था। आरोपी ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। सात अगस्त 2021 को शाहजेब की सुबह करीब ग्यारह बजे शाहजेब ने युवती को एक होटल में बुला और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से वीडियो भी बना ली थी। इसके बाद से आरोपी शारीरिक शोषण करता आ रहा है। पीड़िता इसका विरोध करती तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शांत कर देता था।
पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रेमिका के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल
पाकबड़ा में युवक ने विवाद होने पर अपनी प्रेमिका के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। तब दोनों पक्षों की पंचायत बैठी और युवक का प्रेमिका से निकाह करा दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का काफी समय से मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से प्रेम संबंध चल रहे थे।
प्रेमी युगल में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो वायरल होते ही युवती के रिश्तेदारों के पास पहुंच गया। रिश्तेदारों ने युवती के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने प्रेमी के परिजनों को थाने बुला लिया। उसके बाद गांव में पंचायत बैठी। पंचायत ने अपना फरमान सुनते हुए कहा की दोनों का निकाह करा दिया जाए। दोनों के परिजन सहमत हो गए।
उसके बाद गांव में काजी को बुलाकर प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।