मौके पर जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आम तोड़ने के विवाद में एक भाई ने सगे भाई की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना बृहस्पतिवार की रात क्षेत्र के अकटहां गांव में हुई। पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतक के भाई और भाभी को हिरासत में ले लिया है। घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम ने दौरा किया। पुलिस आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
अकटहा गांव निवासी वंशराज के बेटे नंदलाल निषाद और मेवालाल निषाद अलग-अलग रहते है। बृहस्पतिवार की शाम को नंदलाल ने घर के सामने चारागाह की जमीन पर आम के पेड़ से आम तोड़ लिया। इस बात को लेकर रात में करीब नौ बजे नंदलाल और मेवालाल निषाद के परिवार के बीच मारपीट होने लगी।
नंदलाल की पत्नी जानकारी देवी के अनुसार, उनके जेठ ने लाठी, डंडे से जमकर पीटा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण नंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर सहमी पत्नी जानकी ने रात में पुलिस को सूचना नहीं दिया। शुक्रवार की सुबह उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में 10 दिन में हुईं 500 मौतें, इनसे डरें नहीं, बस संभलकर रहें