एएमयू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
एनआईए की टीम ने सीवान बिहार के जिस तलहा नाम के युवक की तलाश में बृहस्पतिवार को उसकी ससुराल महाराजगंज में छापा मारा। उस युवक का अलीगढ़ कनेक्शन है। वह अलीगढ़ में रहने के दौरान आईएसआईएस आतंकी बने लोहरदगा झारखंड के रहने वाले एएमयू छात्र फैजान अंसारी उर्फ फैज के साथ एक लॉज में पंद्रह दिन तक ठहरा। ऐसे संकेत मिले हैं कि इसी दौरान वह आईएसआईएस के संपर्क में आया और डार्कवेब के जरिये गोपनीय तरीके से पाकिस्तान बात भी की। महाराजगंज में छापेमारी के बाद टीम वहां से लैपटॉप आदि ले गई है। बाकी सच तलहा की गिरफ्तारी पर सामने आएगा।
एनआईए ने दो माह पहले जुलाई में आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संगठन के सदस्य 19 वर्षीय आरोपी फैज़ान अंसारी उर्फ फैज़ को उसके झारखंड लोहरदगा मित्तल कालोनी स्थित घर से पकड़ा था। वह एएमयू का छात्र है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने यह बात स्वीकारी कि दो वर्ष तक एएमयू में पढ़ाई के दौरान वह इस संगठन के संपर्क में आया। दो माह पहले वह अपने घर पहुंचा था। उससे पूछताछ के आधार पर 17 जुलाई की रात टीम उसके अलीगढ़ स्थित किराये के कमरे पर तलाशी लेने आई थी। जहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री/दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके बाद वह कई दिन तक एनआईए की रिमांड में रहा और फिर उसे जेल भेजा गया। अलीगढ़ में रहने के दौरान उसे एएमयू का हॉल आवंटित तो हो गया था। मगर वह कमरे में पहुंच नहीं पाया था। इसी बीच अवकाश होने पर अपने घर चला गया। जहां उसकी गिरफ्तारी हुई।
एनआईए सूत्रों के अनुसार फैजान के जरिये बिहार सीवान के तलहा नाम के युवक का नाम सामने आया। तलहा की खोज करते हुए बृहस्पतिवार तड़के टीम महाराजगंज पहुंची, जहां उसके ससुर डा.फैजल के घर छापा मारा। इस दौरान परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद मोबाइल, लैपटॉप व अन्य तमाम दस्तावेज साथ टीम ले गई। इधर, जानकारी मिली है कि तलहा अलीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आया था। इसी बीच उसकी मुलाकात यहां पढ़ाई कर रहे एएमयू छात्र फैजान अंसारी से हुई और दोनों एक लॉज में करीब पंद्रह दिन तक साथ रहे। सूत्र बताते हैं कि इसी दौरान फैजान के जरिये तलहा भी आईएसआईएस के संपर्क में आया था। बाद में उसने इंटरनेट पर गोपनीय तरीके से डार्कवेब पर पाकिस्तान बातचीत की। तभी वह एनआईए के रडार पर आया और अब उसकी तलाश की जा रही है।