court new
– फोटो : istock
विस्तार
एटा में एक क्लीनिक पर काम करने वाले कर्मचारी को वेतन नहीं दिया गया। मांगने पर उसे जहर देकर मार दिया गया। इस तरह के आरोप की रिपोर्ट क्लीनिक संचालक सहित तीन लोगों के विरुद्ध कोतवाली नगर में अदालत के आदेश पर दर्ज कराई गई है।
यहां का है मामला
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव मिलावली निवासी अनुष्का ने बताया कि उसके पति दीपक शहर में जीटी रोड स्थित रामदरबार के पास डॉ. चरन सिंह के क्लीनिक पर काम करते थे। डॉ. चरन सिंह की मृत्यु हो जाने के बाद क्लीनिक का संचालन पूजा चौहान निवासी शांति नगर करने लगीं, लेकिन पति को हजार-दो हजार रुपये देकर कहती थीं कि बाद में पैसा इकट्ठा दे देंगी। इस तरह करीब 3.60 लाख रुपया वेतन का बकाया हो गया।
ये भी पढ़ें – Agra Accident News: नहर में गिरी ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो बच्चों सहित तीन की मौत, 12 से अधिक घायल