मुरादाबाद।
शहर की दरगाह हजरत सैयद शाह बुलाकी मियां पर चल रहे उर्स में जायरीन की भीड़ बढ़ती जा रही है। शुक्रवार दिन भर जायरीन का तांता लगा रहा। सभी ने पहुंच चादरपोशी की और मन्नत मांगी। बाद नमाज इशा सजी महफिल में कव्वालों ने मियां की शान में कव्वाली पेश की।
शुक्रवार चौथे दिन बाद नमाज-ए-फज्र कुरान ख्वानी हुई। बाद नमाज जोहर जायरीन के लिए लंगर का आयोजन किया गया। दिन भर देश के विभिन्न स्थानों से जायरीन के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जायरीन ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और मन्नतें मांगी। बाद नमाज इशा कव्वाली का आयोजन किया गया। जो देर रात तक जारी रहा। जिसमें कव्वाल असलम वारसी व उनकी टीम ने कव्वाली पेश की।
इस मौैके पर दरगाह के सज्जादानशीन इश्तियाक हुसैन सिद्दीकी, शिबली मियां, सैयद नईम चिश्ती, हयातुन नबी, हाफिज इफ्तिखार साहब, अजमी हुसैन आदि मौजूद रहे। दरगाह के सज्जादानशीन इश्तियाक हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि शनिवार को बाद नमाज इशा मशहूर कव्वाल हबीब पेंटर के पोते गुलाम हबीब पेंटर अपने कलाम पेश करेंगे। दरगाह के बाहर लगे मेले में भी भीड़ बढ़ने लगी है। शहर के लोगों ने मेले में परिवार के साथ पहुंच कर खरीददारी की। मेले में कवाब-पराठे, हलवा-पराठे, चाट, टिक्की, बताशे समेत तमाम खाद्य पदार्थों की दुकानें लगी हुई हैं। मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और घरेलू सामान की तमाम दुकानें भी लगीं हैं। जहां परिवार समेत पहुंच कर लोग खरीददारी कर रहे हैं।