मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़े जवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ट्रेन के कोच का ऐसी न चलने के कारण उसमें सवार सीआईएसएफ जवान भड़क गए। ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर रुकी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकी थी। ट्रेन के कोच से उतरे 50 से ज्यादा जवानों को जोर-जोर से बोलते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जवानों ने बताया कि वह दिल्ली से जी-20 सम्मेलन की ड्यूटी खत्म करने के बाद कोलकाता जा रहे हैं। दिल्ली से ही ट्रेन के कोच का एसी नहीं चल रहा है। बंद कोच में 20 जवानों की तबीयत बिगड़ गई है। जवानों का एसी-3 कोच दिल्ली से काठगोदाम जाने वाले ट्रेन में जोड़ा गया था।
इसकी समस्या के कारण ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर आधे घंटे रुकी रही। काफी देर के बाद कोच को ट्रेन से अलग किया गया। एसी की मरम्मत करने के बाद कोलकाता जाने वाली दूसरी ट्रेन में उसे जोड़ा गया। तब तक उन्हें स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ा।
जवानों का कहना था कि शुरुआत में उनकी परेशानी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात नौ बजे तक भी किसी अधिकारी को इस घटना की जानकारी नहीं थी।