मुरादाबाद।
रेलवे के सामने अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यहां सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा ताकि आवागमन और स्टेशन का लुक ठीक रहे।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने रेलवे स्टेशन के सामने मार्ग का बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद अतिक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पूछताछ से पता चला कि यहां अतिक्रमण के चलते जाम लगता है। सड़क पर बड़े -बड़े गड्डे हो गए हैं। लोनिवि अभियंता ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
पीलीकोठी से सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। पूरी स्थिति जानने के बाद डीएम ने बुद्धबाजार, टाउन हॉल, चौमुखा पुल, अमरोहा गेट, बर्तन बाजार, मंडी चौक, फैजगंज, जीआईसी कॉलेज, जामा मस्जिद होते हुए इंद्रा चौक, डबल फाटक सहित शहर के विभिन्न मार्गों का जायजा लिया।निरीक्षण के बाद डीएम ने नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़को में हुए गड्डों को जल्द से जल्द भरने के दिए निर्देश दिए ताकि आवागमन सुगम हो सके। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत खंभों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने की कार्यवाही पूर्ण करने की हिदायत दी। निरीक्षण के समय सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव के अलावा बिजली , लोनिवि और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।