सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली जिले के एक थाने में तैनात रहीं महिला दरोगा की दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम विवाह करने की अर्जी खारिज हो गई है। एसडीएम के यहां आपत्ति को लेकर संबंधित विभाग और दोनों पक्षों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर फाइल बंद कर दी गई।
यह था मामला
मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ की रहने वाली महिला दरोगा बरेली के एक थाने में तैनात रही थीं। वर्तमान में वह संभल में तैनात हैं। महिला दरोगा का बहेड़ी निवासी दूसरे समुदाय के चालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया। इसके लिए संबंधित विभाग में आवेदन किया गया था।
ये भी पढ़ें- देवस्थल में अदा की नमाज: ग्रामीणों ने दो महिलाओं को पकड़ा, बोलीं- मौलवी ने ऐसा करने को कहा था; हंगामा
महिला दरोगा और युवक के धर्म अलग होने से प्रकरण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना तो महिला दरोगा के परिजनों ने एडीजी दफ्तर में पत्र देकर शादी का विरोध जताया। दरोगा के भाई ने कहा था कि बहन का ब्रेनवॉश कर शादी के लिए राजी किया गया है। दूसरे समुदाय के युवक ने उसके कुछ फोटो व वीडियो रख लिए हैं, जिससे उनकी बहन आरोपी के दबाव में है।