Moradabad News: हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, 80 भेड़ें मरीं, बाल बाल बचे तीन भाई

Moradabad News: हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, 80 भेड़ें मरीं, बाल बाल बचे तीन भाई


भोजपुर। क्षेत्र के गांव पीपलसाना बस स्टैंड के पास रविवार को हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से तीन भाईयों की 80 भेड़ें मर गई। पीड़ितों ने विद्युत विभाग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। भेड़ों की करीब करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने मुरादाबाद ठाकुरद्वारा मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कर दिया।

पीपलसाना के मोहल्ला चांद मस्जिद निवासी लाखन सिंह, चरन सिंह और पूरन सगे भाई हैं। रोज की तरह तीनों भाई रविवार सुबह अपनी 80 भेड़ों को चराने के लिए जंगल ले गए थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तीनों भाई भेड़ों को लेकर घर लौट रहे थे। पीपलसाना बस स्टैंड के पास अचानक हाईटेंशन बिजली तार टूट कर गिर गया। जिससे मौके पर सभी 80 भेड़ों की मौत हो गई। इस दौरान लाखन सिंह, चरन सिंह और पूरन सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। भेड़ों मरने की सूचना पाकर तीनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम लगाने से रोक लिया। इसी दौरान वहां भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल और भजनलाल पाल भी आ गए। इसके बाद उन्होंने एसडीएम सदरर, विद्युत विभाग, पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दी। तीनों पशु पालकों ने विद्युत विभाग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

भेड़ों की कीमत लगभग 12 लाख रूपये बताई गई है। विधायक नासिर कुरैशी, महानगर उपाध्यक्ष मुजफ्फर अली, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी, किसान नेता इदरीश अहमद, गुलाम गौस, तजम्मुल हुसैन ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *