धर्मांतरण के मामले
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
शामली जनपद के थानाभवन थानाक्षेत्र के गांव मादलपुर में अनुसूचित जाति के युवक सूरज का धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस को जांच और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि पवित्र कुरआन के अल्फाज, आयतें, उर्दू में अली वारिस लिखे झंडे़, पोस्टर का सहारा लेकर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। कुरआन, पोस्टर, झंडे़ आदि को सूरज के घर पर चारों ओर लगा दिए गए थे।