प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : Social Media
विस्तार
लखनऊ के कृष्णानगर निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी ने परिवार को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा…अलविदा..जिंदगी से थक हार गईं हूं तब ये फैसला लिया है..गुडबाय..। उसके बाद वह लापता हो गई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। उधर, आशियाना से भी एक किशोरी लापता हुई थी। इस मामले में भी पुलिस तफ्तीश कर रही है।
कृष्णानगर निवासी किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। 17 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तब थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को परिजनों ने व्हाट्सएप पर किशोरी द्वारा भेजे गए मैसेज को दिखाया। उसका मोबाइल बंद है।
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: प्रियंका गांधी और मायावती के बीच हुई मुलाकात, इंडिया गठबंधन में आ सकती है बसपा
ये भी पढ़ें – चुनाव से पहले सरकार और भाजपा के कामकाज की जमीनी हकीकत परखेगा संघ, BJP और वैचारिक संगठनों की समन्वय बैठक
उधर, आशियाना निवासी 14 वर्षीय एक किशोरी भी 17 सितंबर से घर से लापता है। परिजनों ने एक अयान नामक युवक के खिलाफ शक के आधार पर केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक दोनों मामलों में सर्विलांस की मदद से तहकीकात जारी है। जिस मामले में युवक पर शक जाहिर किया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।