crime demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में एक युवक ने मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक को पिता व अन्य लोग मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पिता का आरोप है कि किसी युवती के चक्कर में बेटे ने आत्महत्या की है।
कोतवाली नगर क्षेत्र निधौली कलां रोड स्थित सिंधी कॉलोनी गेट के पास रहने वाली सचिन उर्फ देवेश सक्सेना (22) ने गोली मारकर आत्महत्या की है। पिता दिनेश सक्सेना ने बताया कि चार दिन से बेटा तनाव में रह रहा था, पूछने पर भी कुछ नहीं बताता था। कई बार पूछने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ नहीं बताया।
यह भी पढ़ेंः- बैग व सुसाइट नोट मिलने का मामला: गुरुग्राम मिल रही युवक की मोबाइल लोकेशन; पहले भी रच चुका है आत्महत्या का नाटक
मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे कमरे का अंदर से दरवाजा बंद करके चले गया। तब पत्नी शोभा सक्सेना ने किसी तरह से दरवाजा खुलवाया और समझाया। इसके करीब 15 मिनट बाद ही तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिता ने बताया कि वह मकान के नीचे परचून की दुकान पर बैठा था। गोली चलने की आवाज सुनकर जब पहुंचा तो खून से लथपथ बेटा जमीन पर पड़ा था।
इसके बाद उसे किसी तरह से अस्पताल लेकर पहुंचा। युवक ने जिस तमंचे से खुद को गोली मारी थी, उसे पहले तो मां ने छिपा दिया, लेकिन पिता ने कहा कि तमंचा-कारतूस दे दो। तब मां ने तमंचा पुलिस को दिया। जबकि कुछ कारतूस पिता मेडिकल कॉलेज तक जेब में डालकर ले गया। इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिए।
यह भी पढ़ेंः- UP: टूंडला स्टेशन पर नीलांचल व मंडुआडीह एक्सप्रेस का ठहराव किया गया रद्द, अब इस तारीख से रुकेंगी ये ट्रेनें
वह तमंचा कब और कहां से लाया, यह नहीं बताया गया। इस दौरान एक व्यक्ति का नाम भी लिया गया कि उसकी लड़की है, लेकिन परिजन ने चुप करा दिया। कहा कि मोबाइल से पुलिस खुद ही निकाल लेगी कि वह किस लड़की से बात करता था। किस बात को लेकर खुदकुशी की है।
युवक ने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है। तमंचा व कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। खुदकुशी की वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। -विक्रांत द्विवेदी, सीओ सिटी