एएमयू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती के उपलक्ष्य में 17 अक्तूबर को मनाए जाने वाले समारोह की तैयारी की रूपरेखा पर विचार विमर्श के लिए बैठक हुई। गुलिस्तान-ए-सैयद में कार्यक्रम होगा।
कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने सर सैयद दिवस मनाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने सर सैयद हाउस में प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें सर सैयद के लेखन, किताबें, चित्र, व्यक्तिगत सामान और सुलेख की प्रदर्शित होगी। सर सैयद हाउस, शताब्दी द्वार सहित कई स्थलों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जाएगा।
छात्रों के लिए उनके संबंधित हॉल ऑफ रेजिडेंस में एक पारंपरिक रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा, जिससे विश्वविद्यालय समुदाय के बीच एकजुटता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में कुलसचिव मोहम्मद इमरान, वित्त अधिकारी प्रो. मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।