राहुल गांधी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ देशभर से पटना में जुटे राजनीतिक दलों की बैठक में कांग्रेस के नंबर वन नेता ने ज्यादात समय बाकी नेताओं की बात सुनी। बहुत कम बोला। मीडिया के सामने आए भी तो बेहद संतुलित रहे। बैठक के दौरान उनकी चुप्पी को आप से तकरार के रूप में देखा गया, हालांकि बाद में मीडिया के सामने उन्होंने एक बात पर हामी भरी तो माहौल हल्का हो गया।
दाढ़ी पर बात टाल गए, मगर यह नहीं टाल पाए
राहुल गांधी मीडिया के सामने आए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बाद उन्हीं को बोलने कहा। उन्होंने इशारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर कर दिया। खरगे ने अपनी बात पूरी की, तब राहुल बोले। लेकिन, उस समय कोई अलग बात नहीं हुई। बात अंत में हुई, जब समापन की बातें कहने के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मीडिया के सामने आए। उन्होंने राहुल गांधी को दाढ़ी हटवाने या कटवाने कहा। यह कहा कि नीतीश जी की भी राय है कि इसे छोटी कराइए। इस बात पर राहुल ने मंद-मंद मुस्कराते रहे। लेकिन, जब लालू ने शादी की बात ठान दी तो उन्होंने जवाब दिया। लालू ने कहा कि शादी करिए, बाराती चलना है। इस बात पर राहुल गांधी बोले- “पक्का करेंगे, आप बोल रहे हैं तो।” लालू फिर भी नहीं रुके, सोनिया गांधी से राहुल गांधी की शादी के संबंध में हुई बातचीत से ठहाके लगवाए। इन्हीं ठहाके के बाद अचानक सभी नेता मीडिया के सवालों का जवाब दिए बगैर उठ गए।