Erica Robin
– फोटो : Social Media
विस्तार
इन दिनों पाकिस्तान की मॉडल एरिका रॉबिन को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। एरिका मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का खिताब जीतने वाली पहली मॉडल है, लेकिन उनकी इस सफलता पर पाकिस्तान के कार्यवाहक सरकार और वहां के कुछ लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है। ये नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि वहां की सरकार ने अब एरिका के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए।
एरिका के खिलाफ पाकिस्तान सरकार ने दिए जांच के आदेश
एरिका रॉबिन ने 14 सितंबर को मालदीव में आयोजित मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का खिताब जीता था। 24 वर्षीय एरिका ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती हैं। वह अब नवंबर में अल साल्वाडोर में होने वाले मिस यूनिवर्स 2023 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली एरिका पहली पाकिस्तानी मॉडल होगी। इस इवेंट को दुबई की कंपनी यूजेन ग्रुप ने आयोजित किया था और इसी कंपनी में बरहीन और मिस्र में भी इवेंट का आजोयन किया था। पाकिस्तान के कई धार्मिक नेता और खुद वहां के कार्यवाहक प्रधानमंत्री भी इस इवेंट को मूल्क के खिलाफ साजिश मान रहे हैं। सरकार ने फिलहाल मॉडल एरिका और इवेंट आयोजकों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
क्या है मामला
पाकिस्तान में विरोध के डर से इस इवेंट आयोजन मालदीव में किया गया था। एरिका के अलावा इस इवेंट में अन्य चार पाकिस्तानी मॉडल ने भी हिस्सा लिया था, जिसमें हीरा इनाम, जेसिका विल्सन, मालिका अल्वी और शबरीना वसीम का नाम शामिल है। मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट हर साल अलग-अलग देशों में आयोजित होता है और मुख्य इवेंट से पहले हर देश में इंटरनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट होता है। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीतने वाली मॉडल मुख्य इवेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगी। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने मिस यूनिवर्स पाकिस्तान इवेंट होने की अनुमति नहीं दी थी। इस पर अब पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक काकर ने इवेंट के आयोजकों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
मुस्किल में पड़ी एरिका रॉबिन
पाकिस्तान सरकार और धार्मिक नेताओं के विरोध के बाद अब एरिका को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस विरोध के बाद क्या अब एरिका नवंबर में होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएगी? अगर हिस्सा लेती है तो क्या वह पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर पाएगी?
ऐसे तमाम सवालों के बीच पाकिस्तान के मजहबी नेता ने एक बयान देते हुए कहा, ‘सबसे पहले सरकार इस इवेंट के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करें। हम ये कभी नहीं कबूल नहीं करेंगे कि इस तरह के इवेंट्स में कोई लड़की पाकिस्तान के नाम पर शिरकत करे।’ पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने खुफिया एजेंसी को इस बात का पता लगाने के लिए कहा कि इवेंट को होस्ट करने वाले आयोजक को पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति किसने दी।