स्वामी प्रसाद मौर्य
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हिंदू धर्म पर एक के बाद एक विवादित बयान देकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हर तरफ से घिरते जा रहे हैं। मामला अदालत तक पहुंचने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। बुधवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर स्वामी प्रसाद की गिरफ्तार के लिए #ArrestSwamiPrasadMaurya ट्रेंड हुआ। साथ ही यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य को बुरा-भला कहा। इसके अलावा मौर्य की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने यूपी पुलिस को टैग किया। सोशल मीडिया पर स्वामी की गिरफ्तारी की मांग वाली पोस्ट करने वालों में आम लोगों के साथ-साथ हिंदूवादी संगठन, राजनीतिक और अन्य सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे।