संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Updated Thu, 21 Sep 2023 12:50 PM IST
बेसिक शिक्षा कार्यालय पर देर तक काउंसलिंग कर जाने के विरोध में प्रदर्शन करती शिक्षिकाएं ।विज्ञप
विस्तार
अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद गोरखपुर जिले में आए प्राथमिक के सहायक अध्यापकों को विद्यालय के आवंटन के लिए बीएसए कार्यालय पर बुधवार को काउंसिलिंग शुरू हुई। काउंसिलिंग के दौरान विद्यालयों की सूची और विकल्प चुनने के लिए पर्याप्त समय न दिए जाने से शिक्षकों ने हंगामा किया। प्रदर्शन व शोर-शराबे के बीच बुधवार को 200 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया। बृहस्पतिवार को शेष 131 शिक्षकों को विद्यालय मिलेंगे।
अंतरजनपदीय स्थानांतरण में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 331 शिक्षक गोरखपुर में आए हैं। इन शिक्षकों को तीन जुलाई को बीएसए कार्यालय में ज्वाइन कराया गया था। विद्यालय आवंटन को लेकर स्पष्ट निर्देश न होने के कारण ये शिक्षक बीएसए कार्यालय में ही अपनी हाजिरी लगा रहे थे। लंबे इंतजार के बाद 13 सितंबर को प्राथमिक के 20 प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों का आवंटन किया गया।
बुधवार को सहायक अध्यापकों के विद्यालय आवंटन के लिए काउंसिलिंग दोपहर 12 बजे के आसपास शुरू हुई। सर्वर की धीमी रफ्तार से काउंसिलिंग कई बार रुकी। इस बीच कई शिक्षकों ने विद्यालयों के नामों की सूची को लेकर रोष जताया।