मुरादाबाद।
बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय तबादले के बाद आए शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया बुधवार देर रात तक चली। बीएसए का कहना है कि शिक्षकों को बृहस्पतिवार और शुक्रवार को स्कूलों में जाकर नियुक्ति लेनी है।
अंतर जनपदीय तबादला प्रक्रिया से मुरादाबाद जनपद में 322 शिक्षक आए थे। इनमें से 298 शिक्षकों ने नियुक्ति ली थी। बुधवार को 287 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाने की प्रक्रिया पारकर इंटर कॉलेज में हुई। स्कूल आवंटन ऑनलाइन माध्यम से हुए। निदेशालय से दोपहर करीब 12 बजे तक शिक्षकों का डाटा आ पाया। इसके बाद करीब आधा घंटे के लिए स्कूल में बिजली कटौती हो गई। शिक्षकों ने बताया कि इसके बाद जब विकल्प सबमिट कर रहे थे तो बीच-बीच में पोर्टल हैंग हो रहा था। नियुक्ति न लेने वाले करीब 24 शिक्षकों के फॉर्म भी ऑनलाइन खुल रहे थे। इस पर उनका विकल्प नॉट ज्वाइन करके सबमिट करना पड़ रहा है। इसकी वजह से यह प्रक्रिया बुधवार देर रात करीब 11 बजे तक चली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आवंटन के लिए 327 स्कूल खुले थे। शिक्षकों से उनकी पसंद पूछकर स्कूल आवंटित किए गए। शिक्षकों को स्कूल पसंद करने में भी देरी हुई। अब शिक्षकों को आवंटित स्कूलों में शुक्रवार तक नियुक्ति लेनी है।