मुरादाबाद।
खाद्यान्न वितरण को लेकर एआर द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर डाले गए मैसेज के बाद कोटेदारों द्वारा उपभोक्ताओं को पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ नहीं देने का मामला प्रकाश में आने के बाद डीएसओ ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने एआर की फटकार लगाने के साथ कोटेदारों को पोर्टेबिलिटी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से उपभोक्ता अब किसी भी कोटेदार के पास से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे।
जिल में 12 सितंबर से मुफ्त खाद्यान्न वितरण शुरू किया गया है जो 22 सितंबर तक जारी रहेगा। शासन का आदेश है कि कोई भी उपभोक्ता किसी भी राशन दुकान से खाद्यान्न पीओएस मशीन के माध्यम से इंट्री कराकर प्राप्त कर सकता है। लेकिन एक सप्ताह पहले कोटेदारों और संबंधित अधिकारियों के बने व्हाट्सएप ग्रुप पर एआरओ राहुलदीप गुप्ता ने एक मैसेज डाला था। जिसमें कोटेदारों को दूसरे कोटेदार के यहां के उपभोक्ताओं को राशन नहीं देने की बात कही गई थी। इस मैसेज के बाद से कोटेदारों ने दूसरे कोटे की दुकानों से पहुंचे उपभोक्ताओं को खाद्यान्न देना बंद कर दिया था। इससे उपभोक्ता परेशान थे। अमर उजाला में उपभोक्ताओं की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसका डीएसओ अजय प्रताप सिंह ने संज्ञान लिया। उन्होंने एआर की फटकार लगाई। जिसके बाद मैसेज डिलीट किया गया। डीएसओ ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में पूर्व की तरह की पोर्टेबिलिटी योजना लागू है। कोई भी राशनकार्ड धारक उपभोक्ता अपना खाद्यान्न किसी भी कोटेदार के यहां से प्राप्त कर सकता है।