अलीगढ़ ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कैमरे में कैद करती महिला
– फोटो : रूपेश कुमार
विस्तार
अलीगढ़ में ए एस इवेंट एवं गिफ्ट फैशन अकेडमी द्वारा बृहस्पतिवार को रामघाट रोड स्थित एक होटल में अलीगढ़ ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजक आयुष सक्सेना एवं रश्मि आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता में 40 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी अमित अग्रवाल, विशाल नीवरी, सुनील आनंद, राज सक्सेना ने शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल में विभा अग्रवाल, अनिता कश्यप मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में ब्राइडल मेकअप कर मॉडल्स ने रैंप वॉक की। जिसमें मेकअप आर्टिस्ट निर्देश कुमार प्रथम, पूजा गौतम द्वितीय व निशांत कुमार तृतीय रहे। संचालन गुंजन वार्ष्णेय ने किया।
इस मौके पर नीलम शर्मा, डॉ पूनम शर्मा, डॉ आशा राठी, पूनम वार्ष्णेय, मंजुलता गोला, हर्षा अरोरा, मुस्लिमा खातून, सर्फीना, मनीषा, अंबिका सारस्वत, आदिति, उत्कर्ष, माही, शरद राजपूत, मुस्कान वार्ष्णेय, लवी वार्ष्णेय, नेहा यादव, अंशुल सिसोदिया आदि मौजूद रहे।