{“_id”:”650ca6ea52123ad2650288d4″,”slug”:”there-will-be-power-cut-in-10-areas-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-247404-2023-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: दिल्ली रोड समेत 10 इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। दिल्ली रोड समेत 10 इलाकों में आज छह घंटे बिजली गुल रहेगी। विद्युत निगम आरडीएसएस योजना के तहत शटडाउन लेकर नए एबी केबल डालेगा। इसके चलते चौधरी चरण सिंह चौक के पास सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।
इसके अलावा मंडी समिति में, कोठीवाल नगर के पास, दीनदयालनगर में काली का मंदिर पार्क के पास, जिगर कॉलोनी में झूले वाला पार्क के पास,रहमत नगर गली नंबर पांच, कानून गोयान में सुंदर घाट, प्रिंस रोड, कटघर रेलवे स्टेशन के पास, बलदेवपुरी में सुबह 10:30 से शाम 4:30 तक बिजली बाधित रहेगी। जबकि हरथला में मुस्कान नर्सिंग होम के पास, जज कॉलोनी के पास सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक लाइट गुल रहेगी।
इसी तरह 23 सितंबर को दिल्ली रोड पर हनुमान मंदिर के पास, मंडी समिति में रामेश्वर कॉलोनी के पास, चंद्र नगर में सिंह मंडप के पास, दीनदयालनगर, ऑफिसर्स कॉलोनी के पास, जिगर कॉलोनी, पार का बाजार क्षेत्र में मंडी समिति रोड, कानून गोयान, मनोकामना मंदिर, कटघर रेलवे स्टेशन के पास व बलदेवपुर में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।