सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हरियाणा के गुरुग्राम की महिला ने बरेली के बुजुर्ग को अपनी बातों में फंसाकर 30.80 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। इस मामले में आरोपी महिला को जेल भेजा गया था। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। जेल से छूटने के बाद महिला ने बुजुर्ग को अश्लील व धमकी भरे मैसेज भेजी। लगी। पीड़ित ने किला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
किला इलाके निवासी अनिल रस्तोगी के फोन नंबर पर गुरुग्राम की महिला माधुरी ने कॉल की थी। उन्हें अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया। इसके बाद उसने अनिल रस्तोगी से अपने और साथियों की फर्म के खाते में 30.80 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे।
जमानत मिलने पर छूटी है आरोपी महिला
रुपये मांगने पर वह बुजुर्ग अनिल को दुष्कर्म के मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। कोर्ट के आदेश पर मार्च 2022 में माधुरी के खिलाफ किला थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। छह महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद महिला वृद्ध को दोबारा परेशान करने लगी।