मुरादाबाद रेलवे स्टेशन
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद मंडल के गजेटियर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि दो अक्तूबर को गजेटियर का प्रथम अंक लाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसको तैयार करने के लिए दो एडिशनल कमिश्नर बृजेश कुमार सिंह और बीएन यादव प्रत्येक जिले के सीडीओ, अपर आयुक्त, एडीएम, रेलवे अधिकारी, एसपी यातायात सहित 50 सदस्यीय टीम लगातार काम कर रही है।
गजेटियर लखनऊ में तैनात अपर बचत अधिकारी निवेदिता की देखरेख में तैयार हो रहा है। इस कार्य के लिए उनको मुख्य सचिव कार्यालय से संबद्ध किया गया है। गजेटियर के प्रथम अंक में मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर जिलों के तीर्थ स्थल, धार्मिक स्थल, व्यावसायिक गतिविधि, पुलिस फोर्स और अन्य विभाग के आंकड़ों को दर्शाया जाएगा।
मंडल के हर जिले की प्रसिद्ध स्थान, ढोलक सहित अन्य वाद्य यंत्र, रजा लाइब्रेरी सहित अन्य पुस्तकालय, जीजीआईसी, रेलवे स्टेशन सहित अन्य पुरातन स्थानों को एक साथ समेटा गया है। इसमें सबकी राय भी ली गई है। इस गजेटियर से जिलों के भिन्न भिन्न आंकड़ें दुरुस्त हो जाएंगे।
अगले चरण में जमीन के आंकड़े लिए जाएंगे
मंडलायुक्त ने बताया कि अगले चरण में जमीन के आंकड़े लिए जाएंगे। एक अंक में सभी चीजें समेटना मुश्किल है। इस कार्य को करने में काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं।
जिलों के गजेटियर भी प्रकाशित होंगे
मुरादाबाद मंडल की तरह जिलों के गजेटियर प्रकाशित किए जाएंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव ने गजेटियर के प्रथम पेज का अनावरण किया था। मंडल के गजेटियर की प्रूफ रीडिंग और अन्य कार्य चल रहे हैं। सभी रिकार्डों की जांच कर इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिलों के रिकार्ड 30 को शासन भेजे जाएंगे
मंडलायुक्त ने बताया कि जिले के आंकड़े 30 सितंबर तक मांगे गए हैं। शासन ने जिले के गजेटियर निकालने के निर्देश दिए हैं। इस कारण शासन में अनुमति के लिए भेजा जाएगा। अनुमति मिलने पर जिले के गजेटियर प्रकाशित होंगे। मंडल के गजेटियर में ऐसी बाध्यता नहीं है।