सिनेमा जगत से हर रोज कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती है। मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े सितारे रोजाना किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कोई अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज को लेकर, तो कोई अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…
फिल्म निर्माता करण जौहर की गिनती बी-टाउन के मशहूर फिल्म मेकर्स में होती हैं। करण रोमांटिक बॉलीवुड फिल्मों के लिए जाने-जाते हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो न हो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। 24 जून को उनकी फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ ने एक साल पूरा किया है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और वरुण धवन नजर आए थे।
JugJugg Jeeyo: जुग-जुग जियो ने पूरे किए एक साल, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करण जौहर ने किया सीक्वल की ओर इशारा?
प्रभास स्टारर और ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर अभी भी विवाद जारी है। 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में तो बॉक्स ऑफिस पर जमकर चांदी काटी थी, लेकिन अब इसकी हालत बेहद खराब हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रेंग-रेंगकर चल रही है। लोगों को इस फिल्म के डायलॉग्स पर आपत्ति थी, जिसके बाद मेकर्स की ओर से इसे बदल दिया गया है, लेकिन अभी इसे पर्दे पर आने में कुछ वक्त लगेगा। इस फिल्म में सीता को लेकर दिखाए गए एक डायलॉग पर आपत्ति थी, जिसके बाद इसे नेपाल के काठमांडू में बैन कर दिया गया है। इसी बीच कराठमांडू में आदिपुरुष को छोड़कर सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। जबकि फिल्म पर बैन हटा दिया गया है।
Adipurush: काठमांडू में बैन हटने के बावजूद नहीं दिखाई जा रही ‘आदिपुरुष’, सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू