दीनदयाल उपाध्याय की जयंती: नीतीश बोले- ‘जहां जाना होता है, वहां जाते हैं, कौन क्या बोलता है, उससे हमें क्या’

दीनदयाल उपाध्याय की जयंती: नीतीश बोले- ‘जहां जाना होता है, वहां जाते हैं, कौन क्या बोलता है, उससे हमें क्या’




सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार सुबह भाजपा के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राजकीय कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सबका सम्मान करते हैं। हम सब जगह जाते हैं। जहां जाना होता है वहां जाते ही हैं। कौन क्या बोलता है, उससे हमको क्या लेना देना है। हम सब लोगों के सम्मान में काम करते हैं। हर तरह से काम करते रहेंगे। नीतीश कुमार को फिर से पीएम मैटेरियल बताने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। हमने तो यह सब कहने से सभी को मना किया है। हम विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं। विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक के सवाल पर कहा कि कमेटियां बन गई है। कई मुद्दों पर बात हो गई है। हम सुझाव दिए हैं कि तेजी से विचार कीजिए निर्णय लीजिए। 

कल तेजस्वी बाहर जा रहे, इसलिए कैबिनेट आज

अचानक कैबिनेट मीटिंग बुलाने के सवाल पर कहा कि मेरे डिप्टी सीएम मंगलवार को बाहर जा रहे थे। इसलिए मैंने कहा कि तुम रहे। इसलिए तेजस्वी की सुविधा के कल के बदले आज कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं। यह बेचारा कल नहीं रहेगा। सामान्य बैठक जो कल (मंगलवार) को करते, अब वह आज करेंगे। अन्य कोई विशेष बात नहीं है। आज साढ़े तीन बजे सचिवालय 

जातीय सर्वे लगभग पूरी तरह कंप्लीट है

जातीय जनगणना के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय सर्वे लगभग पूरी तरह कंप्लीट है। जैसे ही तैयार हो जाएगा, वह पब्लिश कर दी जाएगी। मंत्रिमंडल के सवाल पर सीएम ने कहा कि अब कितना बड़ा होगा मंत्रिमंडल? तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछना तो इन्हीं लोगों से पूछ लीजिए।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- मैंने कब विरोध किया?

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का सदन में विरोध करने के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने कब विरोध किया? कहां पर विरोध किया? हंसते हुए तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मी से कहा कि तब तो ऐसे ही आप कह रहे होंगे। इसपर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो जंयती पहले से सरकार की ओर से तय की गई है, उसमें सब लोग आते हैं। हमलोग सबकी इज्जत करते हैं। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के आगमन के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 11 बजे समय दिया हुआ तो उस समय ऐतराज था आने में क्या? जो मन में आये वह करे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *