मुरादाबाद। आजम खां के खिलाफ दर्ज अदालत के आदेश की अवमानना के मामले में सोमवार सुनवाई हुई। आजम खां पक्ष की ओर से गवाह पेश किया गया। जिरह के बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए पांच अक्तूबर की तारीख तय की है।
अवमानना मामले में सोमवार को पत्रावली लघु वाद न्यायाधीश की अदालत में पेश की गई। इस मामले में आजम खां की ओर से जकी मियां निवासी रामपुर को बतौर गवाह पेश किया गया। उससे अभियोजन पक्ष ने जिरह पूरी की। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि आजम खां के खिलाफ यह मुकदमा अदालत में हाजिर नहीं होने के कारण 2020 में छजलैट थाने में दर्ज किया गया था।
इस मुकदमे से संबंधित मूल मुकदमे में आजम खां और उनके बेटे अबदुल्ला आजम को अदालत सजा सुना चुकी है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए पांच अक्तूबर की तारिख तय करते हुए बचाव पक्ष के शेष गवाह को तलब किया है। संवाद