संभल। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चयनित 76 ग्राम पंचायतों में ठोस और तरल अपशिष्ट का न निस्तारण हो रहा है और न इस दिशा में कोई कार्य। जबकि इस मद में ग्राम पंचायतों के पास धनराशि भी उपलब्ध है, पर स्थिति शून्य है। मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही अग्रिम आदेशों तक इनका वेतन भी रोक दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि असमोली ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुकनाला और सैंधरी के सचिव कुनाल सिंह, सलारपुर के सुरजीत सिंह, सैदपुर जसकोली, शाहपुर सोत और शकरपुर सोत के नितिन कुमार, मालपुर उर्फ मल्लूपुरा और शाहपुर डसर के रोहिताश कुमार, तलवार के सत्यपाल सिंह, कमालपुर काफूरपुर, सैदपुर जयराम और सीडल माफी के ओमवीर सिंह, मढ़न और मीरपुर साकीपुर के पुष्पेंद्र सिंह, ऐंचोड़ा के अशोक कुमार, बिलालपत और मवई डोल के खड़ग सिंह, बाबूखेड़ा, नेकपुर और सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर के रमन कुमार, अखबंदपुर के विनीत चौधरी, अकबरपुर गहरा और दबोई खुर्द के महेंद्र सिंह, हरसिंहपुर और टांडाकोठी के विमल कुमार, इटायलामाफी के रोनिल कुमार समेत बहजोई ब्लॉक क्षेत्र में तैनात असलम, आकाश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, रजपुरा ब्लॉक क्षेत्र के योगेश कुमार, देवराज सिंह, फैसल खान, अवनीश यादव, अबरार अहमद, पंकज कुमार, मुरारीराम, मीना कुमारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन्हीं का वेतन भी रोका गया है।