एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मझोला के जयंतीपुर बंगाली बस्ती में लेनदेन के विवाद में बंगाल के युवक रियाजुल शेख (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने का आरोप असालतपुरा निवासी रोमी पर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ था।
मूलरूप से बंगाल निवासी रियाजुल शेख मझोला के जयंतीपुर बंगाल बस्ती में पत्नी शकीला और बेटे और बेटी के साथ रहता था। रियाजुल कूड़ा-कबाड़ बीनने का काम करता था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि गलशहीद थाना क्षेत्र असालतपुरा बड़ा हाता निवासी रोमी से उसके पति रियाजुल ने ब्याज पर बीस हजार रुपये लिए थे। पूरी रकम और ब्याज का पैसा भी लौटा दिया था।
इसके बाद भी रोमी और ब्याज मांग कर रहा था। उसके पति ने कुछ समय बाद रुपये देने के लिए कह दिया था। बुधवार रात रोमी रुपये लेने आया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। महिला का आरोप है कि रोमी ने तमंचा निकाल लिया और उसके पति के सीने में गोली मार दी।
इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। शकीला अन्य लोगों की मदद से रियाजुल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर और थाना प्रभारी संजय पांचाल मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली।
पत्नी और अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर अदालतपुरा में दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि रुपयों के विवाद मेें हत्या किए जाने की बात सामने आई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।