सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में नौबस्ता के आशानगर निवासी दोना पत्तल व्यापारी नयन कुशवाहा के छोटे बेटे सतीश (31) ने सुसाइड नोट लिखकर हरियाणा पलवल जिले में फंदे से लटकर कर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने पत्नी, उसके प्रेमी और ससुरालियों पर मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
पलवल पुलिस ने मामले में सीआरपीएफ में तैनात पत्नी समेत 10 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। नयन कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने अपने छोटे बेटे सतीश की शादी इलाके की रहनी वाली सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर तैनात वंदना कुशवाहा से की थी।
शादी के बाद से ही वंदना और उसके उसके मायके वाले बेटे पर परिवार से अलग रहने के लिए दबाव डालते थे। विरोध पर बेटे से मारपीट करते थे। वर्ष 2021 में बेटे के ससुरालियों ने पूरे परिवार पर हत्या के प्रयास, दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा न्यायालय में लंबित है।