लंगूर
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर बंदरों के आतंक पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। यह कोशिश बंदरों की वजह से स्टेशन को साफ-सुथरा रखने में आ रही अड़चन और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए की जा रही है। बंदरों की रोकथाम के लिए स्टेशन पर लंगूर रखने का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है।
रेलवे की ओर से स्वच्छता के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बंदरों की रोकथाम भी इनमें महत्वपूर्ण है। हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण करने आई टीम ने भी बंदरों की समस्या को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है। इस कारण अब हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर लंगूर रखने का प्रस्ताव पूर्वाेत्तर रेलवे के मंडल अधिकारियों को भेजा गया है, ताकि स्टेशन को बंदरों से मुक्त किया जा सके। रेलवे परामर्शदात्री समिति की ओर से इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया है। माना जा रहा है कि शुरुआती दौर में कुछ एक लंगूरों को यहां बांधकर प्रयोग किया जाएगा।
शादी-विवाह में हो रही लंगूरों की बुकिंग
शादी विवाह में टेंट और अन्य सामान में बंदरों द्वारा किए जाने वाले नुकसान से बचाव के लिए कुछ समय से लंगूरों की बुकिंग का सिलसिला शुरू हुआ है। लंगूरों पालकों से संपर्क कर उन्हें बकायदा लंगूरों के साथ बुकिंग दी जाती है। शादी वाले दिन लंगूर पालक लंगूरों के साथ मौके पर पहुंचते हैं। लंगूर को देखकर वहां से बंदर गायब हो जाते हैं। इसी से प्रेरित होकर रेलवे यह कदम उठा रहा है।