मुरादाबाद। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के आवेदन करवाए गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा के लिए एक हजार विद्यार्थी बढ़ गए हैं तो इंटरमीडिएट में एक हजार विद्यार्थी कम हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर दस अक्तूबर कर दी है।
शैक्षिक सत्र 2022-23 में हाईस्कूल में 40236 विद्यार्थियों ने और इंटरमीडिएट में 37046 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष हाईस्कूल में 42534 विद्यार्थियों ने और इंटरमीडिएट में 36659 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। नवीं कक्षा में 41453 विद्यार्थियों ने और 11वीं में 37066 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रति छात्र आवेदन फीस सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने और जमा परीक्षा शुल्क की सूचना व विद्यार्थियों के विवरण, की जांच करने व संसोधित करने, विद्यार्थियों की स्पष्ट फोटो परिष्ज्ञद की वेबसाइट पर अपलोड करनी है।
संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली आदि क्षेत्रीय कार्यालय में भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 15 अक्तूबर तक जमा की जा सकेगी। नौ और 11 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का पंजीकरण भी दस अक्तूबर तक किया जा सकेगा और उनके अभिलेख 15 अक्तूबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा हो सकेंगे।