मुरादाबाद।
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण शुक्रवार को मुरादाबाद रेल मंडल की 29 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 12 ट्रेनें बदले मार्ग से चलाने के साथ ही कुछ ट्रेनों बीच में ही रोकना पड़ा। इस आंदोलन का असर मालगाड़ियों के संचालन पर भी पड़ा है।
आंदोलन के कारण शुक्रवार को अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा शुक्रवार को पंजाब मेल, लोकनायक एक्सप्रेस, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस शुक्रवार को मुरादाबाद रेल मंडल में नहीं पहुंचीं। अकाल तख्त एक्सप्रेस लुधियाना में रोक दी गई। इसके अलावा जनसेवा एक्सप्रेस अंबाला में रोकी गई। कर्मभूमि एक्सप्रेस को अंबाला से चला गया। सरयू यमुना एक्सप्रेस सहारनपुर से चलाई है। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। मालगाड़ियों पर भी इसका असर हुआ है।