मुरादाबाद।
बाल फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया कि यदि उन्हें अपने आसपास कोई असुरक्षित वस्तु दिखाई देती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दें। इससे आप विपरीत परिस्थिति में फंसने से बच सकते हैं।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बाल फिल्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गट्टू की समझदारी, जादुई पेंसिल, अच्छी आदतें जैसी फिल्मों ने विद्यार्थियों को सच्चाई के मार्ग पर चलने, दैनिक जीवन में अच्छे व्यवहार करने और नियमित अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों से सभी तरह की हेल्पलाइन नंबर पूछे गए तो विद्यार्थियों ने अखबार से संबंधित सवाल पूछे। अमर उजाला की टीम ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
नेहरू पब्लिक स्कूल में दक्ष, राहुल पाल, आरती, नीति, आयुष को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौहान, विपिन पाल सिंह, सितेश भटनागर, बबीता चौहान, डालचंद्र सिंह, नेहा गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, सोनम पाठक, रागिनी सैनी, नीतू विश्नोई, कमला चौहान आदि मौजूद रहीं।
पुलिस मॉर्डन स्कूल में देव राघव, हर्ष बजाज, आराध्या, यश शर्मा, अर्णव, अर्थ भटनागर, ध्रुव, मानवी शर्मा, माधव भटनागर, रुद्र माथुर, विनीत आदि ने सभी प्रश्नों के सही जवाब दिए। विद्यार्थियों को पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ज्योति सिंह, निधि शर्मा, रश्मि अग्रवाल,ज्योति शर्मा, मीनाक्षी सिंह, प्रियंका आदि मौजूद रहीं।