यूपी स्कूल (प्रतीकात्मक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेसिक शिक्षा विभाग में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर शिक्षकों ने अश्लील हरकत करने और विद्यालय में मांसाहारी भोजन बनवाने का आरोप लगाया था। खंड शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद देहात का कहना है कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
मुरादाबाद देहात ब्लॉक में एक कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों ने 21 सितंबर को प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत की थी। शिक्षकों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में बड़े स्पीकर पर अश्लील गाने बजाकर विद्यार्थियों को नचवाता है। विरोध करने पर धमकी देता है।
महिला शिक्षकों के साथ अमर्यादित व अश्लील व्यवहार करता है। जूनियर विभाग की प्रवेश पंजिका उपलब्ध नहीं है। कक्षा आठ के विद्यार्थियों की नियम विरुद्ध टीसी काटी जा रही है। प्रधानाध्यापक विद्यालय में धूम्रपान करता है और रसोइयों से अपने लिए मांसाहारी भोजन बनवता है।
इसके अलावा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी थी। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सभी पक्षों से वार्ता की गई थी।
इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी थी। मामले में बीएसए ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।