बदायूं के शेखूपुर कस्बे में बृहस्पतिवार को निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में भड़काऊ नारेबाजी की गई। इसका वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि शेखूपुर कस्बे में बृहस्पतिवार को जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान भड़काऊ नारेबाजी का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।