PM Modi Bilaspur Visit Live: पीएम का हमला- छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर घोटाला, यहां हर योजना में भ्रष्टाचार

PM Modi Bilaspur Visit Live: पीएम का हमला- छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर घोटाला, यहां हर योजना में भ्रष्टाचार


03:23 PM, 30-Sep-2023

केन्द्र की योजनाओं को राज्य सरकार लागू नहीं करती- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। टीएस सिंहदेव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को राज्य सरकार लागू नहीं करती जिससे प्रदेश की जनता को समस्या  का सामना करना पड़ता है। 

      

03:21 PM, 30-Sep-2023

जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है- पीएम

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करेंगे।  मोदी ने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है। जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है।        

03:18 PM, 30-Sep-2023

प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा है- पीएम

पीएम मोदी ने प्रदेश की बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा है।         

03:17 PM, 30-Sep-2023

अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की भाषा में नारा लगवाया की अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।   

03:16 PM, 30-Sep-2023

बिलासपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी। जय जोहार से किया संबोधन की शुरुआत।

  

03:07 PM, 30-Sep-2023

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, चुनावी जनसभा को करेंगे संबधित।    

02:44 PM, 30-Sep-2023

पीएम मोदी बिलासपुर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

     

02:36 PM, 30-Sep-2023

मंत्री अमरजीत भगत ने किया पीएम मोदी का स्वागत


पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
– फोटो : अमर उजाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर , मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहे। 

 

02:27 PM, 30-Sep-2023

रायपुर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी रायपुर पहुंच चुके हैं। रायपुर से पीएम मोदी बिलासपुर के लिए रवाना होंगे जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।  

  

 

02:21 PM, 30-Sep-2023

भाजपा नेता सरोज पांडेय का बघेल सरकार पर हमला

भाजपा नेता सरोज पांडेय ने प्रदेश की बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि घोटालों और अपराध का गढ़ बना दिया है प्रदेश को इसलिए परिवर्तन जरूरी है। 

 

01:36 PM, 30-Sep-2023

पार्किंग और रूट डायर्वजन का प्लान जारी

पुलिस ने पार्किंग और रूट डायर्वजन का प्लान जारी किया गया है। व्यवस्था/रूट डायवर्सन को पदाधिकारियों/ आयोजक कार्यकर्ताओ में सर्कुलेट कर के लिए दिया गया है। क्षमता के हिसाब से और आने वाली रूट के हिसाब पार्किंग के पार्टी की ओर से पास जारी किया जाएगा। 

01:21 PM, 30-Sep-2023

नहीं ले जा सकते ये सामान

• कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे – सिक्के, पत्थर, पेन आदि।

• कोई भी धारदार वस्तु, जैसे – चाकू, छुरी, ब्लेड आदि।

• पानी की बोतलें या पाउच।

• किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे – लाइटर, माचिस, पटाखे आदि।

• लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार।

• बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।

• मोबाईल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण।

 

01:07 PM, 30-Sep-2023

प्रधानमंत्री के बिलासपुर दौरे के दौरान तीन किलोमीटर रेडियस में नो फ्लाइंग जोन

एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती। 

एडीजी हिमांशु गुप्ता सम्पूर्ण प्रोग्राम प्रभारी

डेढ़ हजार से जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात। इनमें पुलिस बल, एसपीजी, सीएएफ बल, एनएसजी, होमगार्ड के बल लगेंगे।

मीडिया के कैमरे भी बैगेज स्कैनर से चेक होगा। दूरदर्शन के आठ कैमरे से कार्यक्रम को कवर करेंगे।

वीआईपी को भी दो घंटे पूर्व कार्यक्रम शुरू जगह लेने की एडवाइजरी जारी। 

ग्राउंड में कुल 85 डीएफएमडी गेट्स से गुजरकर प्रवेश होगा।

बिलासपुर पुलिस ने तीन घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है।

पीएम की सुरक्षा मे एक ADG, दो IG, चार DIG सहित समेत कई एसपी लेवल के अधिकारी तैनात रहेंगे।

पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

 

12:48 PM, 30-Sep-2023

पीएम मोदी का संभावित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे

सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:20 बजे बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे

दोपहर 2:30 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे

दोपहर 3:45 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे

दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे

शाम 4:50 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे

 

12:40 PM, 30-Sep-2023

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे अगवानी

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में  दोपहर 1.30 बजे प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पीएम मोदी की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और विदाई के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को नियुक्त किया है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *