मुरादाबाद। युवक से ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ अदालत ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। युवक से पार्टनर शिप के नाम पर 45 लाख रुपए की ठगी की गई थी।
थाना गलशहीद क्षेत्र के बड़े हाता मे रहने वाले मोहम्मद आरीज पुत्र कलीम ने अदालत में वाद दायर किया जिसमें कहा कि वह बेरोजगार है उसे कुछ दिन पहले वासिल नामक व्यक्ति मिला था जिसने कहा कि उसकी मोबाइल की दुकान सुपर बाजार में है जो अच्छी चल रही है यदि वह उसके साथ पार्टनर शिप कर ले तो बेरोजगारी दूर हो जाएगी। क्यूंकि मेरे और वासिल के संबंध बहुत अच्छे हो गए थे इसलिए उस पर विश्वास करके उसे 45 लाख रुपए पार्टनरशिप के लिए दे दिए। लेकिन वासिल ने पार्टनर्स के नकली कागज बना कर मुझसे रुपए ले लिए जब उससे रुपए वापस मांगे तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया।तब पीड़ित ने अपने वकील शरमिताभ सिन्हा के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या तीन दीपंकर की अदालत वाद पेश किया। अदालत ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना गलशहीद प्रभारी को आरोपी वासिल के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।संवाद