मुरादाबाद। डीएम ने मूंढापांडे स्थित प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा चार के छात्र गणित के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इस मामले में डीएम ने शिक्षकों की लापरवाही मानी।
डीएम मानवेंद्र सिंह उप मुख्यमंत्री का स्वागत करने के बाद मूंडापांडे स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां कक्षा 2 में 28 विद्यार्थियों पंजीकृत है लेकिन मौके पर 12 विद्यार्थी उपस्थित मिलें। विद्यालय में कुल 102 विद्यार्थियों के लिए पांच शिक्षकों की तैनाती है। कक्षा 4 में बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था नहीं थी। कक्षा एक में बच्चों से किताबें पढ़वाकर डीएम ने टेस्ट लिया।
कक्षा 4 के विद्यार्थी डीएम के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। स्कूल में बेवजह पुस्तकें रखे जाने और ईंटोें का मलबा दिखाई देने पर डीएम ने शिक्षकों से नाराजगी जताई। वहीं किचन में गंदगी मिली। यहां कार्यरत कर्मचारी विष्णु कुमार, प्रियंका मिश्रा, गुफरान इलाही, विशेष कुमार व विनीता देवी गैर हाजिर मिलें। डीएम ने पीएचसी मूंढापांडे की निष्प्रोज्य बिल्डिंग का जायजा लिया। उन्होंने सीएचसी का भी निरीक्षण किया।