चंदौसी। डीआरएम राजकुमार सिंह ने शनिवार को चंदौसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई व अन्य व्यवस्था देखी। नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। साथ ही प्लेटफार्म नंबर तीन के ट्रैक की पटरियों को बदवाए जाने की बात कही।
शनिवार की शाम करीब सवा चार बजे डीआरएम राजकुमार सिंह मुरादाबाद से चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंच। उन्होंने कैंटीन, गार्ड रूम, टिकट खिड़की, इंक्वायरी, आरपीएफ के कमरे, पार्क आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था देखी, पानी की टोटियों को चेक करके देखा। साथ ही पानी के टैंक में गंदगी पर देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। नियमित रूप से सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद गार्ड, चालक के विश्राम गृह देखा, मैस का निरीक्षण किया। गीजर व उसके आसपास गंदगी पर नाराजगी जताई।
पिछले करीब तीन माह में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर दो बार मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी है। डीआरएम प्लेटफार्म नंबर तीन का निरीक्षण किया और ट्रैक को बदलवाए जाने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ डीजीईईजी सचिन कुमार, डीएसटीई अक्षय कुमार, डीईईओपी विनय शर्मा, हरपाल सिंह, प्रशांत कुमार आदि रहे।