मुरादाबाद में ठेकेदार की बदमाशों के चेन लूटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर शुक्रवार रात करीब दस बजे बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार ठेकेदार से सोने की चेन लूट ली। बदमाशों ने लात मारकर उनकी स्कूटी गिरा दी। सड़क पर गिरकर ठेकेदार घायल हो गए। इसी बीच बदमाश बाइक दौड़ाकर तेजी से भाग गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है। मझोला के लाकड़ी फाजलपुर निवासी शिवम भटनागर गांगन तिराहे पर बाजार की ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात वह किसी काम से बुध बाजार गए थे। रात करीब दस बजे वह स्कूटी से घर लौट रहे थे।
इनकी स्कूटी साईं अस्पताल और मानसरोवर कॉलोनी गेट के पास पहुंची। इसी दौरान पीछे से एक बाइक तेजी से आई। जिस पर दो बदमाश सवार थे। शिवम ने बताया कि वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन लूट ली।
इसी दौरान बदमाश ने लात मारकर उनकी स्कूटी गिरा दी जिसमें वह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घायल को उठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। दिल्ली रोड पर लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।